दीये जलाना अंधकार से प्रकाश की ओर बढ़ने का सामूहिक संकल्प है: सांसद दीयाकुमारी




राजसमन्द। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर पूरे देश में दीये जलाकर रोशनी की गई। रविवार रात्रि 9 बजे अपने निवास स्थल सिटी पैलेस पर सैंकड़ों की संख्यां में दीये जलाकर रोशनी करते हुए सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि आज पूरा देश एकता के सूत्र में बंध गया है और इसी ताकत के साथ हमे कोरोना वायरस का मुकाबला करना है। यह अंधकार से प्रकाश की और बढ़ने का सामूहिक संकल्प है। और इसी संकल्प और विश्वास के साथ आज पूरा देश पीएम मोदी के साथ खड़ा है। 

 

मीडिया संयोजक मधुप्रकाश लड्ढा ने बताया कि भाजपा के स्थापना दिवस और महावीर जयंती के अवसर जनता को शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए सांसद दीयाकुमारी ने कहा कि भगवान महावीर की तरह हमें भी आत्मसंयमी बनना होगा तभी हम अच्छे समाज, संघठन और अच्छे राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं। भाजपा के निष्ठावान कार्यकर्ताओं का दायित्व है कि वो समाज में, सेवा का ऐसा आदर्श स्थापित करे जिसे देखकर युवा वर्ग पार्टी से जुड़ सके।